बरेली। चंदा लेने के बहाने पहुंचे तीन शातिरों ने महिला को झांसे में देकर सोने के कुंडल और टीका लेकर फरार हो गए। महिला की सूचना पर ग्रामीणों ने दो शातिरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के गांव गोरा लोकनाथपुर में गुरुवार को तीन लोग बाइक से पहुंचे थे। उन्होंने घर-घर जाकर पूर्णागिरि मे भंडारा कराने की बात कहकर ग्रामीणों से चंदा मांगा। एक घर मे महिला और उनकी चार पुत्रियां मिली। तीनों ने महिला को लड़का होने का झांसा देकर और जेवर मांगे। महिला ने सोने के कुंडल और टीका दे दिए। शातिरों ने जेवर लेकर एक पोटली मे बांधकर लोटे मे रख ली और कुछ मंत्र पढ़कर तीनों ने लोटे से पोटली निकाल कर महिला को दे दी। शातिरों ने कहा कि लड़के का जन्म होने पर ही इस पोटली को खोलें। फिर महिला को आशीर्वाद देकर चले गए। कुछ देर बाद पति घर पहुंचा। महिला ने उसको पूरी बात बताई। पति ने पोटली खोलकर देखी तो जेवर नही थे। पति ने ग्रामीणों के साथ ठगों का पीछा किया। ग्रामीणों ने रसूलपुर के पास शाहजहांपुर के मीरानपुर कटारा थाना क्षेत्र के गांव रमापुर निवासी बृजेश कुमार और उत्तराखंड के उद्यमसिंह नगर के नई सुनहरी पुल भट्ठा निवासी अजय जोशी को पकड़ लिया जबकि उनका एक साथी भाग गया। ग्रामीणों ने ठगों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों से जेवर बरामद कर लिए। पूछताछ के बाद पुलिस ने फरार आरोपी पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव उमराखान निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। पुलिस ने मामले मे पीड़ित राखी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
