बरेली। शुक्रवार को विकास भवन सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार ने बैंकर्स की जिला स्तरीय समिति की मीटिंग की। डीएम ने बैंकर्स को महिला स्वयं सहायता समूहों के लोन के लंबित आवेदनों का निस्तारण करने को कहा। डीएम ने कहा कि जिन बैंकों की ब्रांचों में आवेदन लंबित हैं उनके मैनेजरों और स्वयं सहायता समूह को आमने-सामने बात कराकर लोन की प्रक्रिया पूरा कराने को कहा। डीएम ने बैंकर्स को लोन मेला लगाकर लक्ष्य हासिल करने को कहा। कम लोन देने वाले बैंक के रीजनल अधिकारी को बैठक बुलाने के निर्देश भी दिए। डीएम ने अधिकारियों को योजना के लक्ष्य से दोगुने लोन के आदेन लेने की सलाह दी। ताकि लक्ष्य पूरा हो सके। इस मौके पर सीडीओ, पीडी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव