नवाबगंज, बरेली। नगर पालिका परिषद के तत्कालीन बड़े बाबू पर आरोप है कि उन्होंने महिला सभासद के पति से कमीशन के नाम पर मोबाइल पर बदसलूकी की और अनुसूचित जाति की सभासद से मारपीट की। उनके इस रवैये के विरोध में शुक्रवार को सभासदों ने पुलिस से शिकायत कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। वार्ड 23 की अनुसूचित वर्ग की महिला सभासद रूपवती के पति गोविंद नल मिस्त्री हैं, उन्होंने पिछले दिनों ठेकेदार शाहिद के अधीन रामलीला मेले के साथ ही कई स्थलों पर कार्य किया था। आरोप है कि उक्त परिषद कर्मी ने फोन पर उसके पति से 18 हजार रुपये का कमीशन मांगा था, मना करने पर गाली देते हुए धमकी दी थी । जिसका आडियो वायरल होने पर मामला पारिषदीय बोर्ड की बैठक में सभासदों के उठाने पर ईओ ने आरोपी बड़े बाबू के पद से हटाने के साथ ही मूल पद भेज दिया था। महिला सभासद का आरोप है आरोपी ने अपने एक साथी के साथ उसके साथ बुधवार की शाम बाजार से लौटते समय गला दबाने के साथ ही मारपीट की। इसके विरोध में शुक्रवार को महिला सभासद के साथ नगर परिषद के सभासदों ने कोतवाल को तहरीर देकर आरोपी लिपिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव