कैंट, बरेली। ब्लॉक क्यारा के गांव जल्लापुर रामदयाल में महिला सफाई कर्मी से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पंचायत सफाई कर्मचारी यूनियन के लोगों के साथ गुरुवार को कैंट थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। मामले मे बीडीओ क्यारा ने भी संज्ञान लेते हुए प्रभारी।निरीक्षक कैंट को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की सिफारिश की है। पीड़िता का आरोप है वह 7 अप्रैल को सुबह 9 बजे गांव में सफाई करने गई थी। गांव का ही रहने वाला युवक उससे पहले अपने घर के सामने की सफाई करने की जिद करने लगा। उसने कहा पहले प्रधान के बताए जरूरी स्थानों की सफाई कर दूं। उसके बाद आपके घर के सामने भी कर दूंगी। यह सुन आरोपी युवक बौखला गया और उसे जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए गाली देने लगा। महिला का आरोप है आरोपी युवक उसका हाथ पकड़कर घर की तरफ खींचने लगा। उसके शोर मचाने पर उसके पति और अन्य लोग आ गए और उसे बचाया। आरोपी युवक ने सफाई कर्मी के पति से भी मारपीट भी की। इससे नाराज महिला ने बीडीओ से शिकायत की। घटना के बाद उसी दिन महिला ने कैंट थाने में तहरीर दी, लेकिन चार दिन के बाद भी कार्रवाई न होने पर उसने यूनियन के लोगों के साथ गुरुवार को थाने का घेराव किया और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान गंगा चरन कश्यप, रामनाथ कश्यप (यूनियन लीडर), रमेश, राजपाल, देवी दास, प्रेम शंकर, वीरपाल, राजीव, देशपाल, सचिन यादव समेत अन्य रहे।।
बरेली से कपिल यादव