महिला शिक्षिका की रहस्यमय मौत: ग्रामीण बता रहे दैवीय प्रकोप

बिहार/मझौलिया – थाना क्षेत्र के रत्नमाला गाँव मे एक महिला की मौत रहस्यमय स्थिति में होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि उक्त महिला प्राइवेट स्कूल सरस्वती शिक्षण संस्थान सरिसवा में पढ़ा कर अपनी जीवन चला रही थी. मृतक महिला चन्दा कुँअर (35) के पति पपू तिवारी की भी मौत 8 बरस पूर्ब रहस्मय स्थिति में हो गयी थी.उक्त महिला की मौत से चर्चाओ का बाजार गर्म है

जैसी मुह वैसी बाते हो रही है, कुछ लोग महिला के मौत का कारण परिवारिक कलह बता रहे है. बीती रात्रि महिला अपने दो लड़का अमित(12), छोटू(9) को खिलाकर सोई पर सुबह तक जब नही जगी तब बच्चे चिलाने लगे इस हल्ला को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये.

ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया जो उक्त महिला को मौत की पुष्टि की. उक्त महिला के मरने के बाद दो छोटे छोटे बच्चे का रोते रोते बुरा हाल है. बच्चे की परवरिस पति की मौत के बाद महिला पर था जो पढाकर चलाती थी.
पिछले दस वर्ष पूर्व पप्पु की शादी बडी धूमधाम से रतनमाला पंचायत के भगडवा गांव में हुई।शादी के बाद दो बच्चा भी हुआ।परन्तु पिता ने इन को छोड़ स्वयं चल वसे।विधवा महिला इन बच्चों का भरणपोषण किया करती थीं परन्तु वह भी इन्हें छोड़ दुनिया से बराबर के लिए बिदा हो गई।आज हालत यह है कि इस परिवार में एक बुढिया को छोड़ इन बच्चों का पालन करने वाला कोई नहीं है।बताते है कि इस परिवार में रहस्यमय मौत की यह तीसरी घटना हैं।जिसे पडोस के लोग भी कोई दैवीय प्रकोप मान रहे है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *