लखीमपुर खीरी-प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षामित्र ने पास के ही जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यपक पर मानसिक रूप से प्रताडित करने का गम्भीर आरोप लगाया है तथा प्रधानाध्यापक की जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग बीएसए से की है।महिला शिक्षामित्र नीलम देवी वर्मा पत्नी ज्ञान प्रकाश वर्मा निवासी मोहल्ला अर्जुन पुरवा थाना कोतवाली सदर ने जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर पडोस के जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक पर मानसिक रूप से परेशान किए जाने तथा अभद्र शब्दों के साथ व्यवहार करने के सम्बन्ध में कार्रवाई की मांग की है।नीलम देवी वर्मा मोहल्ला अर्जुन पुरवा थाना कोतवाली सदर की निवासी है तथा वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय ढसरापुर विकास खण्ड लखीमपुर में शिक्षा मित्र के पद पर अध्यापन कार्य कर रही है पिडिता ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि पिछले 3 माह से पास के ही जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शिवपाल वर्मा मानसिक रूप से काफी परेशान कर रहे हैं और स्कूल से निकलवाने की धमकी देते रहते हैं जिसके कारण पिडित मानसिक रूप से परेशान है।जबकि विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्वेता अवस्थी भी इस मामले में पिडिता को परेशान करती है तथा मनमाने ढंग से विद्यालय में कार्य किया जा रहा हैं।पिडिता जब इसका विरोध करती है तो उसे स्कूल से निकलवाने की बात कही जाती है।दिनांक नौ मार्च 2018 को जब पिडित शिक्षा मित्र नीलम देवी वर्मा विद्यालय पहुंची और अपनी कक्षा में प्रवेश किया तभी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शिवपाल वर्मा कक्षा में आ गये और बच्चों के सामनें अपशब्दों का प्रयोग करते हुए यह कहने लगे कि तुमने कल हमारे देर में आने का विडियो रिकार्डिंग बनाया था और थप्पड मारने की धमकी देने लगे और कहा तुम चाहे जहां मेरी शिकायत कर दो मेरा कुछ नहीं हो सकता है,मेरी पहुँच ऊपर तक है,मैं तुम्हें स्कूल से निकलवा दूंगा और अब यहां तुम ज्यादा दिन तक नहीं रूक पाओगी।पिडिता का कहना है कि उसके द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया था फिर भी सभी लोग परेशान कर रहे हैं।यह सब घटना देखकर स्टाफ के लोग हंस रहे थे जिससे पिडिता को काफी मानसिक आघात पहुंचा है।पिडित महिला शिक्षा मित्र ने अपने साथ हुई उक्त घटना की जानकरी आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एशोसिएशन के अध्यक्ष को दी है तथा बीएसए से उक्त घटना की जांच कराकर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक शिवपाल वर्मा निवासी काला डुण्ड पर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है।इस मामले में आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एशोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि यदि प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरा संगठन धरना प्रदर्शन के लिए आन्दोलन करेगा।
-लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….