बरेली। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महिला शिक्षक संघ ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली और सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल गंगवार और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद गंगवार ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों को साझा कर समाज को नई दिशा देने का कार्य करें। रश्मि पटेल ने कहा कि देश की तरक्की में महिलाओं का शिक्षक होना गौरवान्वित करता है। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रवेश कुमारी यादव ने बताया कि संघ महिला शिक्षकों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। संचालन संगीता चौरसिया, शिल्पी सक्सेना और प्रियंका शर्मा ने संयुक्त रूप से किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह, पूरन लाल, तौसीफ अहमद, जेपी गौतम, मुकेश कमल भारती, भानू प्रताप सिंह, जिला महामंत्री राखी सक्सेना, संगीता मित्तल, नंदिता सजल, दीपाली सक्सेना, शैली कपूर, मोना सिंह, सुमन माथुर, रेनू गुप्ता, नीतू अग्रवाल समेत जिले के समस्त संगठनों के अध्यक्ष और ब्लाकों के पदाधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव