महिला वकील की हत्या से वकीलों में गुस्सा, जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

बरेली। कासगंज में महिला वकील का अपहरण कर उसकी हत्या को लेकर वकीलों में भारी गुस्सा है। इससे नाराज गुस्साए वकीलों ने हाथ मे काली पट्टी बांध कस्बे जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। बाद में वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कासगंज में हुई महिला वकील की हत्या से नाराज वकीलों ने शनिवार को बार के अध्यक्ष हाजी माजिद हुसैन जैदी के नेतृत्व में हाथ में काली पट्टी बांधकर जूलूस निकाला। वकील जूलूस के रुप में विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी की। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री मल्लिका नैन को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। इसमें वकीलों ने मृतका के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने, हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए जाने, अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज़ किए गए फर्जी मुकदमा निरस्त किए जाने व मृतका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। इसमे बार के अध्यक्ष हाजी माजिद हुसैन जैदी, सचिव दुष्यंत गंगवार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह गंगवार, सुधाकर लाल रस्तोगी, लक्ष्मी नारायण गंगवार, राजेश गंगवार, हरप्रसाद गंगवार, सुरेश पटेल, संतोष कुमारी, रेवा लाल कश्यप, ओमेंद्र आर्य, अमित दिवाकर, गजेंद्र राठौर, राम बहादुर मौर्य, निज़ाम हैदर जैदी, जीशान मोहम्मद आदि थे। वही आंवला के सिविल बार एसोसिएशन की ओर से तहसीलदार आशीष सिंह को ज्ञापन सौंप कर कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्यापियों की गिरफ्तार की मांग की। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे। महिला अधिवक्ता के परिवार को एक करोड़ की सहायता देने की मांग की, इस दौरान बड़े संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *