बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की महिला टीटीई आशा की दबंगई का वीडियो वायरल होने के मामले में सीनियर डीसीएम ने सस्पेंड कर दिया है। रविवार को लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान एक महिला यात्री से कुछ कहासुनी हो गई। तीन महिला टीटीई ने उस महिला यात्री को जंक्शन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर पकड़ लिया। कॉलर पकड़कर थप्पड़ ही थप्पड़ मारे। कॉलर पकड़कर खींचते हुए स्टेशन मास्टर आफिस ले गई। वहां भी मारपीट की गई। बाद में उससे टिकट का चार्ज भी वसूला गया। आरपीएफ जंक्शन थाना लाकर जबरन माफी नामा भी लिखवा लिया। आशीष कुमार नाम के यात्री ने डीआरएम और रेल मंत्रालय को टीटीई द्वारा महिला यात्री को पीटने का वीडियो टवीट कर निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की। कुछ देर बाद वही वीडियो वायरल हो गया। सोमवार को आफिस खुलते ही नोटिस की कार्रवाई के बाद आरोपी टीटीई आशा को सस्पेंड कर दिया गया। उनके साथ दो महिला टीटीई के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा का कहना है कि महिला यात्री से मारपीट के मामले मे आरोपी टीटीई आशा को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी टीटीई के साथ जो अन्य दो टीटीई के है। उनके खिलाफ भी जांच कराई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव