बरेली। शहर के महाविद्यालय बरेली कॉलेज में एक बार फिर शिक्षक राजनीति हावी होने लगी है। शिक्षक संघ भी कॉलेज की ही महिला प्रोफेसर के विरोध में मैदान में उतर आए है। शिक्षक संघ ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखते हुए चेतावनी दी है कि यदि कुछ ही दिनों में स्थापना प्रभारी डॉ नीरा अग्रवाल को पद से नहीं हटाया गया तो शिक्षक आंदोलन पर उतर आएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्थापना प्रभारी ने 23 शिक्षकों का मानदेय नियमानुसार जारी करने के निर्देश दिए है। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का आरोप है की स्थापना प्रभारी ने जानबूझकर ने शिक्षकों का वेतन मानक से कम जारी किया है। इसी बात को लेकर बीते कई सप्ताह से बरेली कॉलेज में तनातनी का माहौल चल रहा है।आलम यह है कि पिछले माह अनेकों शिक्षकों ने महिला शिक्षक के लिए अभद्र टिप्पणी की। जिसको लेकर अनेको शिक्षकों को जमकर फटकार भी लगाई गई। वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि शिक्षक संघ अपने चहेते शिक्षकों को कालेज के अहम पदों पर लाना चाहता है। इसीलिए महिला शिक्षक के विरोध का लाभ उठाकर कालेज प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव