महिला पेंशन योजना के लंबित आवेदनों का शीघ्र करे निस्तारण

बरेली। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की त्रैमासिक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदनों को भरवाकर पात्रों को लाभान्वित कराएं। निराश्रित महिला पेंशन योजना के लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के लिए तहसील और ब्लॉक से समन्वय स्थापित करें। विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष मे बैठक मे जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में लंबित आवेदनों की जानकारी दी। सीडीओ ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। वन स्टाप सेंटर मे आने वाली पीड़ितों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) एवं राजकीय महिला शरणालय संबद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ में निरुद्ध संवासिनियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। बैठक में संयुक्त निदेशक अभियोजन अच्छे लाल यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार, डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके शर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रदीप गंगवार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दिनेश चंद्र, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डॉ. डीएन शर्मा, उपनिरीक्षक एसजेपीयू दुरक्शा बानो, संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *