महिला पहलवानों के समर्थन मे उतरा ट्रेड यूनियन फेडरेशन, साक्षी की हत्या पर भी जताया रोष

बरेली।।विगत महीने से न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों के खिलाफ जो क्रूरता पूर्वक दमन नीति अपनाई गई है इसके विरोध मे बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन उतर आया है। इसके साथ ही दिल्ली सहित अन्य घटनाओं को लेकर भी यूनियन में रोष है। जिसको लेकर गुरुवार को उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि बहुत ही खेद का विषय है दिल्ली मे धरना दे रही महिला पहलवानों के साथ दमनकारी क्रूरता पूर्वक घटना की जाती है जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। 28 मई को महिला पहलवान खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पुलिस की घटना बहुत ही निंदनीय है। भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा वह देश में जनतांत्रिक अधिकारों का हनन का पुरजोर विरोध करते है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि अयोध्या मे छात्रा की हत्या का विरोध करते है। इस अपराध को करने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं। वही दिल्ली में हुई नाबालिग साक्षी की हत्या को लेकर उन्होंने मांग की है कि हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अपनी इन सभी मांगों को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *