सीबीगंज, बरेली। जिले के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे बुधवार की देर रात एक महिला ने फंदा6 लगा लिया। परिजनों को पता चला तो आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज की वजह से हत्या की गई है। उन्होंने सीबीगंज थाने में दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव नदौसी के रहने वाले नीरज की दो वर्ष पहले अंजलि नाम की युवती से शादी हुई थी। अंजलि के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताणित करते थे। बुधवार को भी उन्होंने मायके वालों को फोन किया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। वह अस्पताल में भर्ती है। जब मायके6 वाले अस्पताल पहुंचे तो उसकी हालत बेहद गंभीर थी और गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया कि महिला की मौत के बाद उसके मायके वाले थाने पहुंचे। तहरीर के आधार पर दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल शव का पंचानाम भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव