बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र की एक महिला ने बरादरी क्षेत्र निवासी पति पर बेटे के साथ अश्लील हरकते करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि छह साल पहले उसकी शादी हुई है। पति ने उसे दहेज के लिए पीटा फिर बेटा छीनकर उसे ससुराल से निकाल दिया। इसी दौरान उसने बेटे से कमरे के अंदर अश्लीलता की और किसी को बताने पर जान से मारने की बात कही। जब बेटा उससे मिला तो उसने पूरा मामला उसे बताया। महिला मंगलवार को बेटे को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत की तो एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा की बात कही है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी संजयनगर निवासी युवक जून 2014 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद तो सब कुछ ठीक था लेकिन उसके बाद पति दहेज का कम ताना देकर प्रताड़ित करने लगा। उसके एक बेटा भी हुआ लेकिन पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना नही छोड़ा और एक दिन पिटाई कर निकाल दिया। जिसके बाद उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराए। पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से वह मायके मे रह रही है। 5 साल का बेटा पति के पास था। आठ मई को वह बेटे से मिलने गई तो बेटा गुमसुम दिखाई पड़ा। जब उसने बेटे को फुसलाकर पूछा तो बेटे ने रोते हुए कहा पापा ने मेरे साथ गंदी हरकत की है। जिसके बाद वह बेटे को लेकर मायके चली आई और परिजनों को बताया। मंगलवार की दोपहर पीड़िता बेटे को लेकर एसएसपी ऑफिस आई और शिकायत की। हालांकि एसएसपी ने सुनवाई के पूरे मामले की गंभीरता से जांच के आधार पर ही कार्रवाई की बात कही है।।
बरेली से कपिल यादव