छतरपुर। जिले में डिप्टी कलेक्टरों की कमी के चलते दो अनुविभाग के अधिकारी डबल प्रभार लिए हुए हैं। छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी छतरपुर के साथ नौगांव अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार लिए हैं। इसी प्रकार लवकुशनगर एसडीएम राकेश परमार लवकुशनगर के साथ राजनगर एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार लिए हुए हैं। छतरपुर में आज निशा बांगरे ने अपनी ज्वाइनिंग दी है। वह भोपाल से स्थानांतरित होकर छतरपुर आई हंै। अब उन्हें कौन सा अनुविभाग का एसडीएम बनाया जाता है यह छतरपुर कलेक्टर करेंगे। हालांकि छतरपुर में सबसे सीनियर संयुक्त कलेक्टर पियूष भट्ट इस समय कलेक्ट्रेट में अटैच हैं और काम न मिलने के कारण विभिन्न शाखाओं में गपशप करने में मस्त रहते हैं। उन्होंने काफी जुगाड़ लगाई परंतु उन्हें अभी तक किसी भी अनुविभाग का एसडीएम नहीं बनाया गया। जो कि शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
महिला डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दी ज्वाइनिंग
