बरेली। जनपद की महिला डांसरों को बिहार के छपरा ले जाकर शहर निवासी इवेंट मैनेजर ने दो महीने तक पार्टियों में ठुमके लगवाए। करार खत्म होते ही मैनेजर आठ लाख रुपये हड़पकर बरेली भाग आया। आरोप है कि रुपये मांगने पर डांसरों को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। डांसरों ने मंगलवार को एसएसपी से शिकायत की। उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। एसएसपी दफ्तर आई डांसर देवरनियां की स्वाति, बहेड़ी की ज्योति, बिथरी की सुनैना, भमोरा की सुनीता और मुरादाबाद की जूही ने पत्र देकर किला के स्वालेनगर निवासी इवेंट मैनेजर व उसके सहयोगी और उसकी पत्नी की शिकायत की। बताया कि वह लोग दूरदराज शहरों मे जाकर बड़ी पार्टियों और समारोह में डांस करके परिवार पालती है। उन्होंने बताया कि मैनेजर ने बिहार के छपरा में डांस पार्टी कराने के लिए दो महीने का आर्डर लिया था। उन लोगों से रोज तीन हजार रुपये के हिसाब से उसने करार कराया। 26 अप्रैल को वह सभी लोग बरेली से बिहार गए। वहां 60 दिन तक काम कराने के बाद उन लोगों का मेहनताना नौ लाख रुपये हुआ। इवेंट मैनेजर ने उन्हें शुरू मे ही 92 हजार रुपये दिए थे। बाकी रकम काम खत्म होने के बाद देने की बात कही गई। हालांकि करार खत्म होने के बाद इवेंट मैनेजर चुपके से आयोजकों से रकम लेकर बरेली भाग आया। वह लोग वहां उसे तलाश करती रही। तीस जून को किराये की व्यवस्था करके घर आई। डांसरों ने बताया कि वह लोग ठेकेदार के घर पहुंची और अपनी मेहनत की कमाई मांगी। आरोप है कि ठेकेदार, उसकी पत्नी और सहयोगी ने एक भी रुपया देने से इनकार कर दिया। विरोध पर आरोपियों ने मारपीट और गालीगलौज की। उन्हें धक्का व जान से मारने की धमकी देकर निकाल दिया।।
बरेली से कपिल यादव