पिंडरा/वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक अधेड़ युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर जान देने में उसका बाया पैर कट गया। घटना रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे की है।
बताया जाता है कि फूलपुर के मानी गांव निवासी रामसूरत पटेल की पत्नी शीतल देवी 40 वर्ष सुबह घर से चाय नाश्ता करने के बाद घर से निकली और एक किमी दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के सामने कूद गई।लेकिन केवल उसका बाया पैर कट गया वही दूसरा पैर भी चोटिल हो गया।गंभीरावस्था में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसे एक लड़का व लड़की है।
रिपोर्टर- महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल