बिहार: हाजीपुर (वैशाली) ज़िले के चेहराकला प्रखंड क्षेत्र के, वस्तीसर्सीकन पंचायत भवन परिसर में ज़िले के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक सह जदयू नेत्री , डॉक्टर आसमा परवीण के द्वारा मुफ़्त स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में डॉक्टर आसमा परवीण ने चार सौ से अधिक महिलाओं के स्वास्थ की जाँच की एवम् स्वास्थ जाँच के बाद निशुल्क दवा भी रोगियों को दीया। डॉक्टर आसमा परवीण के द्वारा मुफ़्त स्वास्थ जाँच शिविर में पेट दर्द, बुखार, सर दर्द, ,बांझपन महावारी,गर्भ निरोधक, इत्यादि की दवाई एवं मुफ़्त स्वास्थ जाँच किया गया। जाँच शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता अजय पासवान,पूर्व मुखिया उपेंद्र पासवान, समाजसेवी कविता कुमारी,अर्चना कुमारी, अमर राय,सामाजिक कार्यकर्ता विपुल कुमार,कुंदन मलाकार, पवन पासवान,उमेश पासवान,सुरेन्द्र पासवान, विवेकानंद पासवान, इत्यादि मौजूद थे।
रिपोर्ट: शराफत खान, महुआ अनुमंडल, वैशाली।
महिला चिकित्सक आसमा प्रवीण द्वारा मुफ्त स्वास्थ जांच शिविर का किया गया आयोजन
