महिला को गर्भवती कर भागा प्रेमी, पुलिस से की शिकायत

फरीदपुर, बरेली। पति को छोड़कर फरीदपुर मे किराए पर रह रही महिला के गर्भवती होने पर प्रेमी उसे छोड़कर भाग गया। पीड़ित महिला पुलिस से शिकायत करने पहुंची तो पति और प्रेमी जान के दुश्मन बन गए है। वही प्रेमी के साथ भागने पर मायके वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। आपको बता दें कि जनपद हरदोई निवासी 24 वर्षीय युवती की शादी जलालाबाद शाहजहांपुर मे वर्ष 2016 मे हुई थी। शादी के बाद से पति और उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इस बीच उसकी जान पहचान शहबाजपुर हरदोई निवासी सौरभ पुत्र उमेश कुमार से हो गई। उसने जीवनभर उसे खुश रखने का वादा किया। रोज की मारपीट से तंग आकर महिला सौरभ के बहकावे मे आ गई और अच्छी व बेहतर जिंदगी के लिए पति को छोड़ दिया। युवती सौरभ के साथ भागकर फरीदपुर के एक मोहल्ले मे किराए पर कमरा लेकर रहने लगी। सौरभ यहां फैक्टरी मे मजदूरी व अन्य कार्य कर पेट पाल रहा था। सौरभ के साथ फरीदपुर मे महिला करीब छह महीने से रह रही थी। इस बीच उसे दो माह की गर्भवती होने का पता चला। यह बात उसने सौरभ को बताई तो उसने गर्भपात का दबाव बनाया। महिला के इनकार पर किराये के मकान मे छोड़कर भाग गया। महिला चारों तरफ से परेशानियों से घिर गई है। एक तरफ प्रेमी उसे छोड़कर भाग गया। पति भी हत्या की धमकी दे रहा है। उसके मायके वाले भी साथ नही दे रहे हैं। उसके पास इतने रुपये भी नही है जो बच्चे के जन्म का अस्पताल का खर्च उठा सके। वह आगे की जिंदगी सौरभ के साथ बिताना चाहती है लेकिन वह गर्भपात का दबाव बना रहा है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *