बरेली। दहेज की मांग पूरी न करने पर एक महिला को ससुराल में अपनों ने ही पीटकर घर से निकाल दिया। महिला के पर्स में चंद रुपए व मोबाइल लेकर इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में महिला ने ओपीडी का पर्चा बनवाकर अपने नंबर का इंतजार करने लगी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने बेहद चालाकी से उसका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 520 रुपये व एक मोबाइल फोन के साथ कुछ जरूरी कागजात थे। कुछ देर बाद महिला को इसका पता चला तो चोर की खोजबीन शुरू की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। चोरी की घटना जिला महिला अस्पताल प्रशासन को दी गयी। जिसके बाद महिला अस्पताल प्रशासन ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसका नाम रेनू है। वह मूल रूप से इटावा की रहने वाली है। कुछ ही समय पहले उसकी शादी शहर के प्रेमनगर मोहल्ला में रहने वाले एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल वाले मारपीट करते रहते थे।।
बरेली से कपिल यादव