बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। महिला के संदिग्ध हालत मे फंदे पर लटके मिलने के मामले मे मायके पक्ष ने परिजनों पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि कस्बा के मोहल्ला अंसारी के कपड़ा चौक निवासी महिला शुक्रवार की शाम को संदिग्ध हालत में घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए। मायके वालों ने रूचि की हत्या करने का आरोप लगाकर थाने में परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। थाना भुता के गांव केसरपुर निवासी पिता थान सिंह ने पुलिस को बताया दो वर्ष पूर्व उन्होने रूचि की शादी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के कपड़ा चौक निवासी सचिन पुत्र बाबूराम के साथ की थी। पिता ने पुलिस को बताया शादी के बाद पति परिजनों के साथ मिलकर मायके से रुपए लाने को दवाब डाल रहे थे। मना करने पर रूचि को प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार कहासुनी भी हुई। आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर रूचि की हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सचिन, बाबूराम, सास, शीतल, शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। आरोपी पति सचिन ने बताया शाम को घर में रूचि अकेली थी। मैं घर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को बुलाया। खिड़की तोड़ कर कमरे में घुस कर दरवाजा खोला। पत्नी को फंदे से उतार कर डाक्टर को दिखाया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। मौत होने पर मैंने पुलिस और मायके सूचना की। एसओ अश्विनी कुमार ने बताया पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव