महिला के पर्स से गहने और नकदी चोरी, दी तहरीर

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर मे बुध बाजार मे घरेलू सामान की खरीदारी करने आई महिला के पर्स से बदमाशों ने सोने के गहने और 10000 की नकदी चोरी कर ली। महिला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बुध बाजार में पहले भी कई वारदातें हो चुकी है लेकिन पुलिस उनका खुलासा नही कर सकी है। बुधवार को फतेहगंज पूर्वी के नगरिया कला की स्नेहलता फरीदपुर की बुध बाजार मे घरेलू सामान की खरीदारी करने आई थी। स्नेहलता ने बताया कि उनके पति काम पर और बेटी राजकीय डिग्री कॉलेज मे पढ़ाई करने गई थी। घर में कोई नही था। इसलिए वह चोरी के डर से घर में रखे गहने अपने पर्स में लेकर आई थी। स्नेहलता ने बताया कि वह बुध बाजार में खरीदारी करने के बाद सामान के पैसे देने के लिए पर्स खोला तो 10000 नकदी और गहने गायब थे। महिला ने बतायाकि बदमाशों ने नकदी, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, टीका एवं पायलें चोरी कर ले गए। महिला रोते हुए थाने पहुंची। उसने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। बुध बाजार में पुलिस ने कई बार महिला चोरों को पकड़ा लेकिन बाद मे छोड़ दिया। इसके बाद से लगातार बुध बाजार में वारदातें हो रही हैं। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बदमाशों को चिह्नित करने के लिए तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया लेकिन वहां कोई नही मिला। आसपास सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से बदमाशों को चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *