बरेली। सिविल सर्विस की तैयारी कर रही महिला के किसी शख्स ने उसके फोटो से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। पीड़िता ने इस मामले मे एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। 25 जून को एक मोबाइल नंबर से उसके व्हाट्सएप नंबर पर उनका एडिट किया हुआ अश्लील फोटो भेजा गया। इसके बाद 27 जून को दोबारा दूसरे नंबर से महिला का अश्लील फोटो लगाकर भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। इसके बाद तुरंत ही तीसरे नंबर से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। जिसके बाद 28 जून को महिला पुलिस ऑफिस पहुंची। जहां उसने पूरे मामले की एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत कर जानकारी दी। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है।।
बरेली से कपिल यादव