बरेली। मंगलवार को थाना इज्जतनगर के तुला शेरपुर मे महिला शीतल की हार्टअटैक से मौत हो गई। इसके बाद।परिजनों ने हंगामा किया। मृतका के पति संजीव समेत मोहल्ले के लोगों ने कभी पार्षद के पति तो कभी पुलिस पर आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। संजीव ने बताया कि गली के लोगों ने हाल ही मे मंदिर का निर्माण कराया है। नवदुर्गा पर वहां मूर्ति की स्थापना करनी थी। गली की सड़क काफी खराब थी। इसे सही कराने को गली की कई महिलाएं मोहल्ले की पार्षद के पास गई थी। वहां इनकी पार्षद से कहासुनी हो गई। आरोप है कि पार्षद का पति घटना के बाद से लड़कों के साथ गली के चक्कर लगा रहा था। उसके कहने पर चीता पुलिस भी गली के चक्कर लगा रही थी। आरोप है कि दुकान पर सामान लेने गई शीतल को गली के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने धमका दिया। इसके बाद शीतल घर आकर बेहोश हो गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। फिर शव घर लाकर परिजनों ने हंगामा किया। इज्जतनगर थाना प्रभारी मौके पर परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे है पर वह खबर लिखे जाने तक नही माने।।
बरेली से कपिल यादव