महिला की हत्या कर बरेली-पीलीभीत बार्डर पर हत्यारों ने फेका शव, पुलिस जांच में जुटी

बरेली। पीलीभीत बरेली बॉर्डर पर हत्यारों ने एक महिला की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। उधर से गुजरे ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव पड़ा देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माना जा रहा है कि हत्यारों ने दूसरी जगह महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को वहां लाकर फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पीलीभीत बरेली बॉर्डर पर थाना क्योंलड़िया क्षेत्र के अमीर नगर गांव के करीब देवहा नदी के पुल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव चुनरी से ढका हुआ पड़ा देखा। 22 वर्षीय महिला के गले पर रस्सी के फंदे के निशान थे। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने उसकी गला दबाकर हत्या की है। महिला ने पैर में बिछुए, फीरोजी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की पायजामी और हाथ में गहरे हरे रंग के दो कड़े पहन रखे थे। उसके पैर में पहने बिछुओं से अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला हिन्दू है। झाड़ियों में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिलते लोगों में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ दिलीप सिंह, थानाध्यक्ष क्योलड़िया राजेंद्र सिंह सिरोही ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने ग्रामीणों को मौके पर बुला कर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। झाड़ियों मे महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पुलिस को उसके पैर में एक बारकोड की चिट चिपकी हुई मिली। जिसे पुलिस ने स्कैन करके देखा तो वह बियर की बोतल का बारकोड था। जिस पर पुलिस ने आबकारी निरीक्षक को मौके पर बुला कर बारकोड की जांच करायी तो पता चला कि बीयर की बोतल बरेली के स्टेशन रोड की दुकान से खरीदी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *