शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में एक महिला की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने प्रदर्शन किया। सड़क पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने लोगों को रोकना चाहता, जब नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे मौके पर भगदड़ मच गई मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र का है। महिला के मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए महिला की मौत मायके आते समय संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पति ने उसे बाइक से गिराकर मार डाला। पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार शव लेकर घर जा रहा था, तभी उन्होंने जलालाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटा दिया जिसके बाद जाम को खोला गया
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा
