महिला का अपहरण कर चलती कार में मारी गोली, गांधी उद्यान के पास फेंककर भागे बदमाश, अस्पताल में भर्ती

बरेली। शनिवार को जनपद बरेली शहर में एक सनसनीखेज वारदात मे कुछ अज्ञात लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार मे उसे गोली मार दी। इसके बाद उसे गांधी उद्यान के पास सड़क पर फेंककर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता की पहचान वीर सावरकर नगर निवासी 45 वर्षीय सोनू के रूप मे हुई है जो तलाकशुदा है। घटना उस समय हुई जब वह खुर्रम गोटिया स्थित 300 बेड हॉस्पिटल के पास किसी काम से गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की कार मे सवार लोगों ने जबरन महिला को कार में बैठाया और कुछ ही दूरी पर गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना। एसपी सिटी ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है लेकिन फिलहाल बयान देने की स्थिति मे नही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *