महिला और बाल अपराध पर कसेगा शिकंजा, 244 बनी महिला बीट, दो सिपाहियों की तैनाती

बरेली। जनपद मे बीट प्रणाली को एकीकृत व व्यवस्थित करने के लिए जनपदीय पुलिस बीट प्रणाली को लागू किया जाएगा। हर बीट को एक विशिष्ट संख्या, जनपदीय पुलिस बीट क्रमांक एवं महिला बीट को विशिष्ठ संख्या बीट क्रमांक आवंटित किया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं व बाल अपराध पर शिकंजा कसना है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे जिले को थानावार 826 पुरुष बीट और 244 महिला बीट मे बांटा गया है। प्रत्येक महिला बीट मे 3 से 4 औसतन सामान्य बीट है। दोनों तरह बीट के कर्मचारियों के लिए दो अलग-अलग तरह की बीट बुकों का प्रकाशन कराया गया है। प्रत्येक जनपदीय बीट मे एक पुरुष आरक्षी या मुख्य आरक्षी को रखा जाएगा। एक लिंक बीट पर आरक्षी या मुख्य आरक्षी को रखा जाएगा। हर महिला बीट मे दो महिला आरक्षियों को रखा जाएगा। महिला बीट के कार्य में महिला व बच्चों संबंधी मुद्दों, अपराध एवं जागरूकता शामिल हैं। बीट के सभी कर्मचारियों के लिए शनिवार 2 बजे से लेकर रविवार शाम 6 बजे तक अपनी बीट में रहना, सूचना एकत्र करना, जनसंपर्क बनाना एवं अन्य बीट संबंधी कार्य करना अनिवार्य होगा। 1 नवम्बर से इस प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *