बिथरी चैनपुर, बरेली। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने भरतौल के पंचायत घर में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याएं सुनीं और बेटियों को सेनेटरी पैड वितरित किए। इसके बाद वह बिथरी सीएचसी पहुंचीं जहां उन्होंने नवजात बच्चियों का केक काटकर जन्मदिन मनाया। गुरुवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय भरतौल पहुंची। यहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल पंचायत सचिवालय पर महिलाओं की चौपाल लगाकर शिकायतें सुनीं और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद वह बिथरी चैनपुर सीएचसी पहुंची, यहां उन्होंने दो नवजात बच्चियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इसके बाद सीएचसी की साफ सफाई देखी और वहां भर्ती प्रसूताओं से बातचीत कर सीएचसी पर मिलने वाले नाश्ता और खाने के बारे में जानकारी ली। जिस पर सभी प्रसूताओं ने स्थिति ठीक बताई। उन्होंने बताया बिथरी ब्लॉक में दो महिला अधिकारी तैनात है, जिसमे बीडीओ और एमओआईसी शामिल हैं। महिलाओं का आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत होना चाहिए। वहीं उन्होंने बिथरी थाने का सीयूजी नंबर न लगने पर नाराजगी जताई। बीडीओ अंजना सिरोही, एमओआईसी डॉ. उत्तरा शर्मा, भरतौल प्रधान प्रवेश, राजवीर सिंह, धीरेंद्र सिंह, शिवानी, शिवम, संगीता आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव