महिला आयोग की सदस्य ने महिला अस्पताल मे मरीजों से की बातचीत, जेल की व्यवस्था संतोषजनक

बरेली। सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने कई महत्वपूर्ण स्थानों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का दौरा किया। जहां अधीक्षक डॉ. त्रिभुवन प्रसाद की उपस्थिति में विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। चिकित्सालय में एक महिला मरीज की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पांडेय ने अस्पताल के ओपीडी, जनरल वार्ड और अल्ट्रासाउंड वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से खान-पान की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा के बारे में मरीजों को जागरूक करने के निर्देश दिए। नवजात शिशु देखभाल इकाई में 18 शिशुओं के भर्ती होने की जानकारी मिली महिला थाने के निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि 2024 मे कुल 109 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से 50 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, 17 में एफआर लगाई गई है और 42 मामले विचाराधीन हैं। अंत में केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया गया, जहां की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *