बरेली। जिला महिला अस्पताल स्थित सीएमएस कार्यालय परिसर मे क्वालिटी मैनेजर कक्ष मे शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एसी फट गया। इससे पूरे परिसर मे धुंआ भर गया। कर्मचारियों और लोगों मे अफरा-तफरी मच गई। सभी बाहर निकलकर बाहर भागे। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नही लगी। सीएमएस कार्यालय मे क्वालिटी मैनेजर कक्ष के साथ ही बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए डेस्क, लिपिकों के कार्यालय और स्टोर कक्ष है। शनिवार दोपहर में एसी फटने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। जैसे ही एसी में तेज धमाका हुआ तो अन्य कर्मचारी तो भाग गए लेकिन अनिकेश और दो अन्य कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए परिसर मे लगे इलेक्ट्रिक पैनल को खोलकर एमसीबी गिरा दी। जिससे पूरे परिसर की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इसके साथ ही परिसर मे लगे फायर सिलेंडर से आग को बुझाया। जिस समय एसी फटा उस समय क्वालिटी मैनेजर डॉ. निशा राणा अपने कक्ष मे मौजूद थी। वही सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद भी अपने कार्यालय में मौजूद थे। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार क्वालिटी मैनेजर के कक्ष के जिस एसी में आग लगी है। इससे पहले भी इस एसी मे शार्ट सर्किट हो चुका है लेकिन इसको बदला नही गया था।।
बरेली से कपिल यादव