फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर व दरोगा पर महिला अधिवक्ता ने गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। महिला अधिवक्ता ने सीओ को तहरीर देकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वही अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। फतेहगंज पूर्वी के भदपुरा गांव की रजनी कश्यप फरीदपुर कचहरी मे वकालत करती है। अधिवक्ता ने बताया कि उनके पति रविंद्र के भाई हरपाल से जमीन के बंटवारे को लेकर रंजिश चल रही थी। पांच अप्रैल की रात पति रविंद्र पर हंसराम ने तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किया था। रजनी कश्यप ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रविंद्र और हंसराज को हिरासत मे लिया। पुलिस ने रजनी के पति रविंद्र को दो दिन थाने की हवालात में बंद कर उनके खिलाफ शांति भंग के आरोप की कार्रवाई की। जबकि तमंचा बरामद करके हंसराज को जेल भेज दिया। रजनी अपने पति पर हुई कार्रवाई की जानकारी करने पहुंची। आरोप है इसके बाद कोतवाल और इंस्पेक्टर ने गाली गलौज की। बुधवार को अधिवक्ता रजनी कश्यप ने सीओ को तहरीर देकर आरोपी इंस्पेक्टर और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया कि महिला अधिवक्ता के लगाए गए आरोप की जांच की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव