बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिरोज वेलनेस प्रा. लिमिटेड कंपनी और एनडीएस पब्लिक स्कूल की अगुवाई मे कई दर्जन महिलाओ ने जागरूकता विशाल रैली कस्बा मे निकालकर उन्हें स्वास्थ्य और सुरक्षा का मेसेज देकर जागरूक किया। रैली का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। जानकारी के अनुसार शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कस्बा के एनडीएस पब्लिक स्कूल में करीब 100 महिलाए एकत्र हुई। सभी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा पर एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे विधायक डॉ डीसी वर्मा ने महिलाओ को विश्व, देश, प्रदेश के विकास मे अग्रणी भूमिका बताया। इसके बाद सभी महिलाओं ने कस्बा मे विशाल रैली का आयोजन करके अपनी ताकत का अहसास कराते हुए घरों में रह रही महिलाओ को जागरूक किया। इस अवसर पर जिला उपाध्याय अजय सक्सेना, संजय चौहान, नंदकिशोर, केसी शर्मा, कमांडर राजेश चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, कैलाश शर्मा, प्रेरणा चौहान स्कूल का स्टॉफ आदि लोग रैली मे मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी बलवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा और प्रबंधक संध्या शर्मा ने सभी आभार प्रकट किया।।
बरेली से कपिल यादव