महिलाओं ने पी०ओ० और काँर्डिनेटर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर किया अनशन शुरू

बिहार: समस्तीपूर जिले के ताजपुर में मनरेगा से कराये कार्यों की सूचना मांगने गये माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता और आशिफ होदा पर पी० ओ० सरफराज अहमद द्वारा दर्ज झूठा मुकदमा कांड सं०-242/18 समाप्त करने, पी० ओ० को बर्खास्त करने, शौचालय काँर्डिनेटर अशरफ अली द्वारा शौचालय प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर लाभुकों से घूस लेने अन्यथा प्रोत्साहन राशि देने में आनाकानी करने की जाँच कर सभी लाभुकों के खाता में राशि दिए जने एवं काँर्डिनेटर को बर्खास्त करने, प्रखंड के तमाम भूमिहिन को वास भूमि एवं सरकारी जमीन पर बसे परिवारों को पर्चा देने आदि की मांग को लेकर आज भाकपा माले प्रखंड कमिटी के बैनर तले महिलाओं ने प्रखंड सह अंचल परिसर में आमरण अनशन शुरु की। मौके पर जुलूस की शक्ल में कई पंचायतों से कार्यकर्ताओं का जत्था मांगों से संबंधित नारे लगाते अनशन स्थल पर पहुँचे।अनशन स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह तथा शिवबालक केशरी, सुखलाल सदा, सुशील पासवान, धर्मेंद्र पासवान, सुनील पासवान, रमेशर सदा, मेघू पासवान, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, सोनिया देवी, अनीता देवी, जितेन्द्र सहनी, मो० एजाज, संजय शर्मा आदि ने भाग लिया।मोतीपुर वार्ड-10, दरगाह रोड, फलमंडी स्थित जर्जर सड़क बनाने, बाजार क्षेत्र में नाला बनाने, नियमित बिजली देने, मोतीपुर सब्जी मंडी में बैंक, शौचालय, शेड, बिजली, सुरक्षा गार्ड देने, ताजपुर को नगर परिषद, रेल, अनुमंडल, विधान सभा का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। शनिवार को अनशन स्थल से 12 बजे से विरोध मार्च निकलेगा।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *