बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर मे एक घर की भोली भाली महिलाओं को मौत का भय दिखाकर एक तांत्रिक ने 7 लाख रुपये के जेबरात की ठगी कर ली। जब पीड़ित परिवार को ठगी का एहसास हुआ तो मामले की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे आ गया। बिथरी चैनपुर ने बताया कि एक तांत्रिक ने मौत का भय दिखाकर पूजा करने के नाम पर धोखाधड़ी करके पीड़ित के परिवार से सात लाख रुपये के जेबरात की ठगी कर ली और फरार हो गया। जब पुलिस ने सोने के जेबरात ले जाने वाले अज्ञात ठग पर अभियोग पंजीकृत किया तो ठग पुलिस की गिरफ्त मे आ गया और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 7 लाख कीमत के जेबरात बरामद कर लिए। जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को पीड़ित शोभित शंखधार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी ग्राम नरियावल ने बताया कि आरोपी बाबा ने उसकी माता, पत्नी व भाभी को मौत का भय दिखाकर पूजा करने के नाम पर धोखाधडी कर उसकी मां, पत्नी व भाभी से सोने के जेबरात ले जाने की शिकायत की थी। बिथरी चैनपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी विनय कुमार पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी डल्ला सिंह हरदोई को ठगे गए जेबरात के साथ गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव