महिलाओं के पति-पिता के नामों का किया सत्यापन

बरेली। जनपद मे एसआईआर के दौरान 7,30,436 मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित, पहले से कही दर्ज और मृतक (एएसडी) मे दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को बीएलओ ने बीएलए के साथ बैठक कर इनकी सूची सौंपी। इसके साथ ही 4, 10,315 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनका वर्ष 2003 की मतदाता सूची सेलिंकनहीं मिला है। इनके भी मैपिंग का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा फोकस उन महिलाओं पर रहा जिनकी एक सूची में पिता और दूसरी में पति का नाम दर्ज है। तहसील सदर के गांव पीपलसाना चौधरी मे एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीएलओ, बीएलए और सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक मे कार्य की गति और गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान बीईओ विवेक शर्मा, सुपरवाइजर सौरभ कुमार, अरविंद और राजीव उपस्थित रहे। बीएलए हुकुम सेन साहू, याकूब अंसारी, बुद्धसेन साहू और बेनीराम ने भी अपनी बात रखी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *