आजमगढ़- जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नूरुदीपुर अंजान शहीद ग्रामसभा में घरेलू महिलाओं के आपसी विवाद में भतीजे ने शनिवार की दोपहर में चाचा को लकड़ी के चैले से सर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जेमें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार नूरूदीनपुर गांव निवासी अब्दुल अजीज 40 पुत्र सुल्तान की अंजान शहीद बाजार में सैलून की दुकान है। शनिवार की दोपहर में नामाज अदा कर वह घर आ रहा था तो घर में महिलाओं में आपसी कहासुनी चल रही थी। उसकी पत्नी हारुन निशा व भाँजी तरन्नुम बानो में रोज की भांति कहा सुनी हो रही थी जिसमेंअब्दुल अजीज बीच बचाव करने आ गया। उसी समय उसके भतीजे सद्दाम पुत्र अब्दुल हफीज उर्फ 22 टिल्लू और उसके सगे भाई सलीम,ओसामा और शमुद्दीन अपनी माता बानो की तरफ से भीड़ गए। झगडे में अब्दुल अजीज के सर पर लकड़ी के चैले से प्रहार कर दिया गया जिस के उपरांत अब्दुल अजीज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकरजीयनपुर कोतवाल देवानंद मय दल बल के साथ मौके पर पंहुचे निरीक्षण व बयान के पश्चात शव को अपने कब्जे में ले लिया पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा । अब्दुल अजीज अपने परिवार में इकलौतापरिवार की आजीविका चलाने वाला सदस्य था। जिसके पास तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं। बड़ी पुत्री उमाहायना 22 जिसकी शादी हो चुकी है किंतु घर पर ही रहती है। उस से छोटा नौशाद 22,दिलशाद 18,सानिया 12,मिस्वा्र 7 साल है जो घर पर हीअपने माता.पिता के साथ रहते है। पत्नी हारून निशा व पुत्रियों का रो.रो कर बुरा हाल था। अब्दुल अजीज नौ भाईयों में छठवे नम्बरपर था। अजांनशहीद बाजार में सलून खोल रखा था। पुलिस इस मामले में जाचं पड़ताल कर रही थी। वही परिजन की तहरीर पर पुलिस आरोपी भतीजे के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया और अगली कार्यवाई में जुटगई है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़