बरेली। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक-तकनीकी नवाचार बंडलिंग (STIB) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला अन्तर्राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परामर्श समूह (CGIAR), अन्तर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के सहयोग से आयोजित की गई। मुख्य अतिथि श्रुति गंगवार, अध्यक्ष अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने महिलाओं के शिक्षा और समान अवसर की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए और यह तभी संभव है जब वे शिक्षित हों। उन्होंने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्वंय सहायता समूहों को सक्रिय करने और एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता बताई। साथ ही, समाज से अपील की कि वे महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनसे महिलाओं को लाभ हो सकता है। संस्थान के निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने कार्यशाला का उद्देश्य महिला उत्थान और नवाचार को बंडल करने के रूप में बताया। परियोजना प्रभारी डा. महेश चन्द्र ने परियोजना की कार्यविधि पर प्रकाश डाला और एनजीओ के माध्यम से उनके उत्पादों को उचित मूल्य पर विक्रय करने की प्रक्रिया सिखाई गयी। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत प्रसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. एच. आर. मीणा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. श्रुति ने किया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे डा. एसके सिंह, डा. एसके मेंदीरत्ता और डा. सोहिनी डे रहे।।
बरेली से कपिल यादव