कोंच(जालौन) आठ मार्च को होने बाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय गल्ला मंडी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि पुलिसक्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा गुलाबी गैंग की कमांडर अंजू शर्मा विधालय के प्रबंधक प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह विधालय के प्रधानाचार्य शिवकरन सिंह यादव सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया विधालय के उपप्रबंधक शम्भूदयाल स्वर्णकार डॉ हरिमोहन गुप्ता कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की चैयरमेन डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल प्राचार्य डॉ सावित्री गुप्ता कोतवाली के एस एस आई मनोज कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लालजी निरंजन एट शिक्षक संजय सिंघाल आदि मंचस्थ अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में शुभारंभ करके माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए मंचस्थ अतिथियों को अखिलेश व्यास सौरभ टीहर गजेन्द्र तिवारी अनुराग निरंजन शिक्षक प्रेमचंद निरंजन सचिन पांडे शिक्षक ब्रजेन्द्र यादव परीक्षा व्यास वंदना वर्मा अनिता सोनी ज्ञानदेवी शिवानी पटेल सभासद जाहिद अली आदि ने माल्यार्पण करके स्वागत किया इस अवसर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिसक्षेत्राधिकारी रुक्मणि वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे देश मे महिलाओं से जुड़े कार्यक्रम किये जा रहे है उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक रहना बहुत ही जरूरी है इसके लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि पुलिस भी महिलाओं के उत्पीड़न के प्रति बराबर काम कर रही है महिलाएं भी अपने को कमजोर न समझे आज समय है कि महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस न करे और देश प्रदेश के विकास में आगे आ कर भागीदार बने उन्होंने कहा जहां कही भी किसी भी महिला को कोई परेशान अथवा उत्पीड़न कर रहा है इसकी सूचना 1090 और डायल 100 पर देकर अपनी समस्या को दूर करा सकता है जहाँ भी पुलिस की जरूरत पड़े इसके लिए पुलिस हमेशा तैयार है जगरूक महिला शिक्षिका अनीता सोनी प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता के०के०वाजपेयी नीलू गिरवासिया अंजू शर्मा कोंच कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल ऋतु मिश्रा शिक्षिका शिवानी पटेल अरुणिमा पुरोहित ने अपने अपने विचारो से अवगत कराया इस अवसर नगर पालिका परिषद की चैयरमेन डॉ सरिता आनन्द ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति गम्भीर रहना होगा और महिलाओं पर होने बाली जुल्म जास्ती को बर्दाश्त नही करना होगा आज महिलाओं को गर्व महसूस हो रहा है कि उन्हें भी सम्मान की दृष्टि से समाज देख रहा है घरेलू कामकाज के अलाबा महिलाओं को अपनी शक्ति का अहसास कराना होगा आज महिलाओं को अच्छी नजर से देखा जाने लगा है बालिका विधा मंदिर की प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया ने कहा महिलाओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने को पहचाने आज समाज मे महिलाओं को भी बराबरी का दर्जा मिलने लगा है महिलाएं भले ही संकोच करे लेकिन आज महिलाओं को विशेष दर्जा दिया जाने लगा विधालय प्रबन्धक प्रो०वीरेन्द्र सिंह के कहा कि महिलाओं को सशक्त होना पड़ेगा तभी विकास आगे हो सकता है उपप्रबंधक शम्भूदयाल स्वर्णकार ने कहा कि महिलाओ को पहले खुद शिक्षित होना चाहिए तभी महिलाओं का अधिकार सुरक्षित है कोतवाली के एस एस आई मनोज कुमार सिंह ने कहा महिला हिंसा रोकने के लिए पुलिस ततपर है महिलाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह होने वाले किसी भी उत्पीड़न के बारे में पुलिस को जरूर बताएं इस अवसर पर समाजसेवी कडोरेलाल बाबूजी कोतवाल सन्तोष कुमार सिंह नगर पालिका परिषद के सभासद रविकांत कुशबाहा रिजवान मंसूरी(छोटू टाइगर) अरविंद खटीक सुशील रजक अमित यादव सुल्तान राइन मुबारिक कुरैशी नसीम निहारिया पूजा भदौरिया प्रियंका सराफ शिक्षिका सरला मिश्रा अनिता सोनी नीता गुप्ता महिला कांस्टेबल कुसुमलता तिवारी कॉन्स्टेबल श्याम चौधरी शिवराम सिंह शैलेन्द्र यादव दिलीप सोनी राकेश व्यास कॉन्स्टेबल आनन्द तिवारी सीसपाल अमन कुमार देशवीर सिंह गौरव सोनी सिपाही बलबीर सिंह विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राये उपस्थित रही कार्यक्रम में गलत संचालन के कारण कई लोग अपने को उपेक्षित महसूस करके कार्यक्रम से दूरियां बनाते नजर आए और कार्यक्रम के संचालक को कोसते नजर आए।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर