महिन्द्रा शोरूम कर्मचारी की घर में घुसकर बदमाशों ने कर दी हत्या

शाहजहांपुर-उत्तर प्रदेश के जिले शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब महिन्द्रा जीप शोरूम के कर्मचारी की धार धार हथियार से हत्या कर दी गई बताया जा रहा है बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। परिजनों का आरोप है वह घर में अकेला था और उनकी किसी से रंजिश ही नहीं थी फिलहाल उसके बावजूद उनके बेटे की हत्या कर दी गई वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर गहराई से छानबीन कराई है।

जानकारी के अनुसार घटना थाना शहर कोतवाली के अजीज गंज मोहल्ले की है जहां पीयूष सक्सेना महिन्द्रा शोरूम में फाइनेंस का काम करता था बीती रात वह घर में अकेला था बताया जा रहा है बदमाशों ने घर में घुसकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी उसके गर्दन के पास नुकीली चीज के निशान है जिसकी वजह से अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनकी किसी से रंजिश में नहीं थी उसके बावजूद पीयूष की हत्या कर दी गई।

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है जिसके चलते पुलिस की टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जहां पुलिस का कहना है कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है जिसकी फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस घरवालों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।

-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *