बरेली। महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहनों का सर्विस चेकअप कैंप मूसाराम इंटरप्राइजेज लिमिटेड पीलीभीत रोड बाईपास स्थित सर्विस सेंटर पर फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। 19 अक्टूबर से शुरू हुआ यह कैंप 26 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। जिसका उद्घाटन समाजवादी नेता, उद्यमी व उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने किया। इस अवसर पर सर्विस सेंटर के महाप्रबंधक विनोद पुंडीर ने सर्विस कैंप में उपस्थित ग्राहकों एवं अतिथियों का अभिवादन किया एवं सर्विस कैंप संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पवन सक्सेना ने इस अवसर पर मूसा राम एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा प्रदान की जा रही सर्विसेज हेतु सराहना की एवं बेहतर कुशल प्रणाली एवं तकनीक के प्रयासों को सराहा। मूसाराम एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रशासनिक मैनेजर हरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम सम्मानित ग्राहकों के लिए आयोजित किए जाते रहेंगे। सम्मानित ग्राहकों की संतुष्टि पर खरा उतरना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं उद्यमी डॉ राजेश शर्मा, राजीव शांत, सर्विस मैनेजर सौरभ सिंह, अवनीश शर्मा, रोहित रंजन, दीपाली एवं अन्य सर्विस टीम उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव