बरेली/ बहेड़ी- लोकसभा चुनाव को लेकर सपा बसपा कार्यकर्ता बुथ स्तरीय संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया। बुथ स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के फलैक्स से बसपा के पूर्व प्रत्याशी नसीम अहमद को दूर रखा गया, लोकसभा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के सिवाए किसी ने नसीम अहमद का नाम मंच से नहीं पुकारा, आज भी सपा-बसपा के नेता रहे अलग अलग, और सम्मेलन में आचार संहिता की धज्जियाँ भी उड़ाई गई सम्मेलन में, वोट को लुभाने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी के सामने ही बांटे गये पैकिट। सपा के पूर्व विधायक अताउर रहमान और बसपा चेयरमैन पति नसीम अहमद के बीच तल्खी फिर हुई जग जाहिर बहेड़ी में हुये महा गठबन्धन के सम्मेलन के पोस्टर से नसीम अहमद का फोटो नदारद गठबन्धन प्रत्याशी के लिए घातक साबित हो सकता है बसपा कार्यकर्ताओं की अनदेखी से बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी नाराज नजर आ रहे थे जिसको लेकर चुनाव में बसपा कार्यकर्ता कहीं भटक न जाए और सपा प्रत्याशी के लिए कही भारी नुकसान उठाना न पड़े।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट