बिहार-हाजीपुर(वैशाली)बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ,वैशाली की महत्वपूर्ण बैठक महासंघ गोपगुट भवन हाजीपुर के सभागार में हुई। बैठक में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के 13वां जिला सम्मेलन दिनांक 27अक्टूबर2018को महासंघ गोपगुट भवन मे होने वाले जिला सम्मेलन सह चुनाव कार्यक्रम में संघ की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में संघ द्वारा चुनाव में भाग लेने वाले प्रतिनिधि व पर्यवेक्षक का चयन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि महासंघ सम्मेलन में पूरी ताकत से हर स्तर पर सहयोग करने के साथ-साथ चुनाव को लेकर चर्चा की।वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उत्पलकांत ने विस्तार से चर्चा कीऔर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।बैठक में शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई।बैठक की अध्यक्षता उत्पलकांत व संचालन पंकज कुशवाहा ने की।बैठक में उपाध्यक्ष ललित दास, राणा अभय कुमार, जगदीप ठाकुर, संयुक्त सचिव आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अशरफी दास, वकील राय, योगेंद्र राय, अकबर अली, प्रखंड सचिव अरुण कुमार, अंबुज कुमार, उपेंद्र कुमार , अशोक ठाकुर, रवि कुमार, मोहम्मद शाहनवाज अता(मीडिया प्रभारी),रवि कुमार, मिथिलेश कुमार, राज नारायण आदि समेत दर्जनो शिक्षकों ने शिरकत की।
नसीम रब्बानी, पटना- वैशाली।
महासंघ सम्मेलन में पूरी ताकत से करेंगे सहयोग :कुशवाहा
