बरेली। महाशिवरात्रि और होली के त्योहार को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने शनिवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। त्यौहारो पर कोविड गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि व होली के पर्व को परम्परागत रूप से मनाया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के कारण त्योहारों पर सुरक्षा चुनौतीपूर्ण है। संबंधित एसडीएम और सीओ की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ समय से शांति कमेटियों की बैठक संपन्न कर लें। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए तो पूर्व में त्योहार पर माहौल खराब करने में शामिल रहे हैं। ऐसे लोगों को अभी से आगाह कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के चलते यह अत्यंत आवश्यक है कि आगामी सभी त्योहारों पर जनपद में कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन वरीयता पर कराया जाए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि मन्दिरों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने निर्देश दिये कि जहां से जुलूस निकले उस की रुट व्यवस्था को पहले से देख लें। उन्होंने त्यौहारों पर पानी व विद्युत तथा सड़क को गड्ढा मुक्त की व्यवस्था करे। जहां जहां पर स्ट्रीट लाईट खराब हो गई है या लगी नहीं है स्ट्रीट लाइटों को लगवाना सुनिश्चित किया जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने समस्त क्षेत्र अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि महाशिवरात्रि व होली के पर्व के त्यौहारों पर पुलिस व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक मे अपर जिलाधिकारी नगर डा. आर.डी. पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी.के. सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव