बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक मे प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार ने क्षेत्रीय प्रधानों व नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी नई परम्परा न डालें। त्योहार रजिस्टर के मुताबिक भी इसी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। निरीक्षक क्राइम अनिल कुमार ने कहा कि त्योहार रजिस्टर मे दर्ज कार्यक्रमों को पढ़कर सुनाते हुए सौहार्द बनाए रखने को कहा। सभी प्रमुख मंदिरों पर शिवरात्रि पर फोर्स मौजूद रहेगी। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह, सभासद महेंद्र पाल शर्मा, गौरव गंगवार, ठाकुर अनिल सिंह, धर्मपाल सिंह मौर्य, सगीर प्रधान, प्रधान हारिश खान, अमान अंसारी, डीपी सिंह, जितेंद्र गंगवार, प्रवीण सिंह, सरदार अजहरी, मास्टर गुलाम मोहम्मद, आबिद खांन, रूस्तम खान, गुल्लू सहित सभी दरोगा कांस्टेबल व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव