बरेली। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर व बाजार सजकर तैयार है। खरीदार उमड़ने लगे है। इस बार महादेव के चित्र वाले वस्त्र, डमरू, त्रिशूल, पगड़ी, झंडे, माला आदि की जबर्दस्त मांग है। चांदी के शिवलिंग की भी खूब बिक्री हो रही है। बड़ा बाजार स्थित दुकानों में छोटे बच्चों के लिए शिव जी के चित्र वाली पोशाक की धूम है। भगवा और पीले रंग की इस पोशाक की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इनकी मैचिंग के लिए डमरू, त्रिशूल, रुद्राक्ष की माला भी खरीद रहे है। महादेव के चित्र से सजे ध्वज भी खूब बिक रहे हैं। दो मीटर के झंडे की मांग ज्यादा है। छोटे झंडों की भी बिक्री हो रही है। दुकानदारों ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात से भरपूर स्टॉक मंगा रखा है। महाशिवरात्रि को लेकर सर्राफा बाजार भी रौनक है। चांदी के शिवलिंग सहित त्रिशूल, डमरू, नंदी, जलपात्र आदि की खूब बिक्री हो रही है। इनकी कीमत एक हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक है। सर्राफा कारोबारी सुदेश अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के लिए लोग चांदी के बने सामान की खरीदारी के लिए आ रहे हैं। इसी के अनुसार सभी व्यापारियों ने तैयारी कर रखी है।।
बरेली से कपिल यादव