पटना/बिहार- हाजीपुर (वैशाली )।नगर थानाक्षेत्र के कौनहारा के एक व्यक्ति ने पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के प्रशासक किशोर कुणाल समेत चार व्यक्तियो पर जबरन जमीन पर चाहरदीवारी करने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल दण्डाधिकारी के अदालत मे एक वाद दायर कराया है।
दायर वाद मे नगर थानाक्षेत्र के शहजादपुर अंदर किला निवासी अरविंद कुमार सिंह एवं सुनिल सिह,अविनाश सिंह तथा राजीव रंजन शर्मा ने आरोप लगाया है कि कौनहारा घाट पर श्री विशालनाथ मंदिर के निकट उन लोगों का आवासीय मकान है ,और लंबा समय से वहाँ पर रह रहे है। उनके मकान से सटे पाश्चिम व दक्षिण मे पाच फिट जमीन आने जाने के लिए छोड़ रखी है। न्यास समिति ने लोकनाथ बद्री विशाल मंदिर की कार्यकारणी से वर्ष 2008 मे दस कट्ठा जमीन लीज पर ली थी।उसे जमीन पर खाली जगह पर बाउंड्रीवॉल कराने का निर्णय लिया है।और नींव खोदा गया है।जिससे आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है।वादियो ने उक्ति जमीन पर द प्र सं की धारा 144 लागू किये जाने की माँग कि है।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार