गोला नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय क्रेन ग्रोआर्स नेहरू पी जी कालेज मे भव्य नव निर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन नगर के विधायक माननीय श्री अरविंद गिरि जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । इसी के साथ विधायक निधि से विगत क ई वर्षों से अपूर्व रास्ते को भी मुख्य मार्ग से जोडते हुऐ । कालेज परिसर तक बनवाकर आज के दिवस पर लोकार्पण किया गया । महा विधालय के मध्य नवनिर्मित नेहरू पार्क मे नव स्थापित नेहरू की प्रतिमा का भी अनवरण भी माननीय विधायक जी द्वारा किया गया । इस मौके पर अध्यक्ष सुरेश चन्द्र वर्मा,प्रबंधक आशीष कुमार सिंह,एव समस्त प्रबंध समिति कालेज के प्राचार्य नवनीत कुमार पूर्व प्राचार्य डा0एस0के सिंह,डा 0जे0एस 0सिंह ,डा0 पियूष शुक्ला,आलोक सिंह,अनिल सिंह,राजेश वर्मा एव महाविद्यालय के समस्त स्टाप मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट