लखीमपुर खीरी- लखीमपुर में ही शहर के चर्चित “भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय” में युवा महोत्सव मल्हार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी पूनम पहुंची। इस दौरान जहां महिला सशक्तिकरण पर छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई, तो वहीं टीचर्स ग्रुप भी बनाया गया जो अपनी समस्याओं से सीधे एसपी खीरी को अवगत कराएगा। कार्यक्रम में छात्राओं ने चित्रकला प्रदर्शनी, संगीत प्रतियोगिता, त्रिभाषा भाषण प्रतियोगिता आदि हिस्सा लिया। इस दौरान एसपी पूनम ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षकों व छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में विभिन्न बातें बताई गई। एसपी पूनम द्वारा टीचर्स ग्रुप बनाया गया है, जिसमें शिक्षक अपनी समस्या एसपी तक पहुंचा सकते हैं। वहीं छात्राओं को एंटी रोमियो अभियान के विषय में भी बताया गया।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी
महाविद्यालय के कार्यक्रम में पहुंची एसपी खीरी ने महिला सशक्तिकरण पर दिया ज़ोर
