महाविद्यालयों की शुरू हुई सेमेस्टर परीक्षा, पहले दिन पकड़े गए तीन नकलची

बरेली। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर पर द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। पहले दिन तीन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। ओएमआर शीट पर आधारित बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए की परीक्षाएं तीन पॉलियों में हुईं। प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जिसमें से छात्रों को 75 प्रश्नों का उत्तर दो घंटे में देना था। पहले दिन कुल 10743 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन था। इनमें 5062 छात्र और 5681 छात्राएं शामिल हुई। 205 छात्र और 149 छात्राएं अनुपस्थिति रही। तीन छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। वही 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर छुट्टी होने की वजह से उस दिन होने वाली परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया। बीए प्रथम वर्ष की ड्राइंग एंड पेंटिंग व फिलासफी, बीए द्वितीय वर्ष की उर्दू और शिक्षा शास्त्र, बीएससी तृतीय वर्ष का एनवायरमेंटल साइंस का पेपर अब 7 जून को पूर्व निर्धारित पाली में संपन्न होगा। परीक्षा नियंत्रक ने सभी प्राचार्य को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *